कवर्धा कृषि विभाग की टीम बोड़ला सेवा सहकारी समिति पहुंची,जहां खाद को चेक किया तो हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान 373 बोरी नकली खाद मिला है,जिसे जब्त कर लिया गया है,,वहीं इस खाद के उर्वरक नमूने को टेस्ट के लिए राजधानी रायपुर भेजा गया है
ALSO READ-धनराशि से किया किनारा, लेकिन सम्मान स्वीकार्य-गीता प्रेस
डीएमओ को समितियों में सही खाद भेजने का निर्देश भी दिया गया,डीएमओ के द्वारा ही सभी सेवा सहकारी समितियों में खाद उर्वरक का भंडारण किया जाता है ..