यूपी के कौशाम्बी जिले के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर उनके आवास पर काम करने वाली महिला फालोवर ने यौन उत्पीडन का आरोप लगाया था ,महिला का आरोप लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,
ALSO READ-एटा कचहरी में महिला का रौद्र रूप,महिला ने अपने ही जेठ की जमकर चप्पलों से की पिटाई,
बाईट : महिला फॉलोअर
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर महिला उत्पीडन का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस लाइन कौशाम्बी में पहुंचकर मीडिया के सामने अपना बयान बदल दिया है,पीड़िता महिला ने मीडिया को बताया कि वह एसपी के आवास पर काम करती थी,एक दिन एसपी साहब ने उसे किसी बात को लेकर डांट दिया था,और एक दिन एक प्लेट टूट गई तो एसपी ने उसे काम से निकाल दिया था,जिससे नाराज होकर उसने एसपी पर यौन उत्पीडन का आरोप लगा दिया था।पीड़ित महिला ने बताया कि एसपी ने उसके साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नही किया है।उसने आवेश में आकर उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया था।
रिपोर्ट : चन्द्रशेखर