Kaushambi : शार्प शूटर अब्दुल की तलाश तेज, शूटर को संरक्षण देने वालों के घर रेड

यूपी के कौशांबी जिले में राजूपाल हत्याकांड में पिछले 18 सालों से फरार माफिया अतीक के शार्प शूटर अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस ने शनिवार को फिर कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया.

ALSO READ प्रियंका गांधी का बीजेपी पर पलटवार

कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एडिशनल एसपी समर बहादुर ने एक लाख के इनामी शूटर अब्दुल कवि के ससुराल कटैया गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरन पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मौके से उसकी दो बहन, बहनोई और ससुर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों पर आरोप है कि वह अब्दुल कवि को पनाह दिया करते थे. पुलिस ने शार्प शूटर अब्दुल कवि के ससुर मोहम्मद आवेश, बहनोई मोहम्मद इरफान, लियाकत अली, बहन शमसुल निशा और तबस्सुम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 2 दिन के भीतर चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन में अब तक दो महिला समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर 16 लाइसेंसी हथियार, 6 नाजायज हथियार और 153 कारतूस बरामद किया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जो भी लाइसेंसी बंदूक और राइफल बरामद किए गए हैं, वो किसी दूसरे के नाम पर है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *