उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी महोत्सव मे शामिल होने जा रही सिराथू की सपा विधायक ड़ा. पल्ल्वी पटेल को हाउस अरेस्ट कर लिया गया… C O सिराथू और S D M मंझनपुर ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया… बता दें डॉ पल्लवी पटेल ने 2022 विधानसभा चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनके गृह जिले कौशाम्बी की सिराथू सीट से चुनाव हराया था…
ALSO READ-एसपी कार्यालय में आत्मदाह की कोशिश, न्याय न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश
पल्लवी ने कहा कि मैं अपनी विधानसभा में आए हुए अतिथियों का स्वागत करके उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाती… यह मेरा संवैधानिक अधिकार है…