Kaushambi : राजू पाल हत्याकांड के आरोपी का घर ढहाया,मलबे से अवैध असलहा-गोला बारूद बरामद

यूपी के राजू पाल हत्याकांड के वांछित अपराधी अब्दुल कवी के घर पर बुलडोजर चलने के बाद… मलबे से 1 राइफल, 6 कट्टे, गोला बारूद और एक चौपड़ बरामद हुई है…पुलिस ने बताया कि ….आरोपी 18 साल से फरार चल रहा था…जिसके बाद अब उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई… आरोपी कवी अस्लहों को दीवारों में छुपाकर रखता था… इसलिए घर में तोड़फोड़ की गई…और ध्वस्तीकरण के दौरान अवैध हथियार मिले…वहीं अभी भी मलबे में हथियारों की तलाश जारी है.

also read UP CM LIVE : राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा शुभारंभ, कार्यक्रम में CM योगी शामिल

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), तीन मार्च (भाषा) कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड में वांछित और फरार चल रहे अब्दुल कवि के मकान को बुलडोजर से गिराने की कार्यवाही शुरू की है। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी अब्दुल कवि, राजू पाल हत्याकांड का आरोपी है और पिछले 18 साल से यह फरार चल रहा है।उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अब्दुल ने अपने घर में काफी मात्रा में असलहा और गोला बारूद दीवारों में छिपाकर रखा है।

एसपी ने कहा कि इसी कारण मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि अब्दुल के मकान से एक राइफल, दो चापड़, चार कट्टे तथा कुछ कारतूस मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ध्वस्तीकरण व तलाशी की कार्यवाही अभी जारी है।

गौरतलब है कि जनवरी 2005 में प्रयागराज जिले में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गयी थी। इसमें बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ समेत कई आरोपी बनाये गये थे। अभी हाल में प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को अंधाधुंध गोलीबारी कर अपराधियों ने हत्या कर दी। इसके बाद प्रशासन ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ सख्ती शुरू की है। अब्दुल कवि को अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *