कौशाम्बी -इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में हुआ ढेर

कौशाम्बी:सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर ,सुबह पांच बजे एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में गुफरान को मार गिराया गया , उसके पास से 9MM की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल, अपाचे बाइक बरामद हुए आपको बता दे हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे सात मामलों में था वांटेड।डीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख का इनाम रखा था ,और सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम था वही प्रतापगढ़, सुल्तानपुर में गुफरान पर 13 से ज्यादा मामले दर्ज थे,गुफरान प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था ,कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर में हुई मुठभेड़

ALSO READ-मॉनसून की दस्तक,बीमारियों से रहे सतर्क


यूपी पुलिस के लिए सरदर्द बने अपराधी गुफरान को मंगलवार की भोर में एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में गुफरान की मौत हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक कार्बाइन और एक पिस्टल के साथ कारतूस बरामद किया है। प्रतापगढ़ के कोतवाली के आजाद नगर निवासी गुफरान पुत्र रिजवान शातिर अपराधी था। लूट हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। वर्ष 2022 में गुफरान ने सुल्तानपुर में दिनदहाड़े पेट्रोलपंप पर लूट की घटना अंजाम दिया था और इस घटना में गोली लगने से एक कर्मी भी घायल हुआ था।

इसके बाद से ही गुरफान पर सुल्तानपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था वही गुरफान तनवीर हत्याकांड और तांत्रिक हत्याकांड में भी फरार चल रहा था। प्रयागराज के आईजी ने इस आरोपी को अरेस्ट करने के लिए एक लाख का इनाम घोषित किया था। ये खतरनाक अपराधी प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज के अलावा कई जनपदों में गैंग के साथ घटनाएं अंजाम देता था। एसटीफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को सोमवार रात लखनऊ से सूचना मिली की गुफरान अपने साथी के साथ कौशांबी में घटना अंजाम देने निकला है। सूचना मिलते ही एसटीएफ सक्रिय हो गई। बाइक सवार गुफरान और उसके साथी को एसटीएफ ने घेर लिया। गुफरान ने पिस्टल और कार्बाइन से फायर किया। जवाब में एसटीएफ ने भी फायर किया। जिसमे गुरफान को गोली लगने से घायल हो गया।


पुलिस के मुताबिक उसे घायलावस्‍था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। जानकारी होने पर एएसपी समर बहादुर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक कार्बाइन ,1 पिस्टल ,अपाचे बाइक के साथ 10 जिंदा और 7 खोखा कारतूस को बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि गुफरान पर सवा लाख का इनाम घोषित था। इसके खिलाफ आधा दर्जन लूट और आधा दर्जन हत्या के मुकदमें कई जिलों में दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *