यूपी के कौशांबी जिले में एक दलित युवक की बर्बर पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि चोरी के शक में चार दबंगो ने पहले दलित युवक को उसके घर से अगवा कर अपने घर उठा ले गए और वहां बंधक बनाकर उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई किया। जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो उसे कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।
ALSO READ-गैंगरेप मामले के सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में किया बरी

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अब इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की है। पीड़ित विमलेश के मुताबिक गांव के ही कुंज बिहारी, संदीप, इन्द्रसेन और सज्जन सिंह उसे चोरी के शक में घर से अगवा कर अपने घर उठा ले गए।वहां दबंगो ने बंधक बनाकर लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो बेखौफ दबंगो ने उसे कहीं शिकायत करने पर पूरे परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।

जब वह इस मामले की शिकायत लेकर हिनौता पुलिस चौकी पहुंचा तो पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नही की। जिसके बाद घायल शख्स ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर न्याय की गुहार लगाई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सीओ सिटी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर घायल व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट~ मेराज शेख़