मध्यप्रदेश के कटनी जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु परिचर्या परिसर में करीब सवा दस बजे आग लग गई। देखते ही देखते वार्ड में धुआं भर गया। पूरे प्रसूता वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नर्स और वार्ड में लगे सिक्योरिटी गार्ड ने स्वास्थ्य अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
एक और लापरवाही
आग और धुएं के तांडव से घबराए मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों ने अन्य वार्डों के शिफ्ट करने की बजाय अस्पताल परिसर में बने टीन के शेड के नीचे खुला छोड़ दिया। घबराहट के दौरान पांच प्रसूताओं को लेबर पेन शुरू हो गया। प्रसूता महिलाओं के परिजनों के हंगामा किया तो तब कहीं डॉक्टरों की टीम ने तत्काल पांच महिलाओं को प्रसव के लिए हॉस्पिटल के एक वार्ड में शिफ्ट कराया। फिलहाल चंद मिनटों की आग ने पूरे जिला अस्पताल की व्यवस्था की पोल खोल दी गनीमत रही फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो इसका भयावह रूप शायद कटनी जिला भूल भी पाता।