जनपद कासगंज के पटियाली तहसील क्षेत्र के एक जूनियर हाई स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक द्वारा स्कूली बच्चे से मिड डे मील का चावल बिकवाने के बाद मिले पैसे में से कुछ पैसे खर्च करने पर हड़काया जा रहा है, वही मामला बीएएसए के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
ALSO READ-अनादि विशेष : आरम्भ प्रचंड है !
बता दें कि वायरल वीडियो पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में स्थित जूनियर हाई स्कूल का है, वायरल वीडियो के अनुसार रुस्तमपुर जूनियर हाई स्कूल का प्रधानाध्यापक साहब सिंह स्कूली बच्चे से मिड डे मील का चावल देख आ रहा है, वायरल वीडियो के अनुसार चावल से जो पैसे आए हैं उससे बच्चे ने कुछ पैसे खर्च करके नाश्ता कर लिए है। जिस पर प्रधानाध्यापक साहब सिंह बच्चे को हड़काता दिख रहा है, कि उसने पैसे क्यों खर्च कर लिए, जब यह वीडियो वायरल प्रशासन के संज्ञान में आया, तो बीएसएफ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक साहब सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और कमेटी मिटा कर मामले की जांच की शुरू कर दी है।
बाइट- राजीव यादव ( बीएसए कासगंज )