कासगंज में पारिवारिक लड़ाई की भयानक तस्वीर सामने आई है.जहां पेशे से कॉलेज प्रोफेसर पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी , और बाद में खुद को गोली मारकर आत्यमहत्या कर ली.. नरेंद्र सिंह यादव जो शेरवानी इंटर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे. जिनकी 26 साल की बेटी जूही सरकारी स्कूल में टीचर थी. नरेंद्र ने गृह कलेश के चलते अपनी लाइसेंसी रिवालवर से अपनी और अपनी बेटी की जान ले ली.
ALSO READ अटेंशन : मध्यप्रदेश के गढ़ में जंग का ऐलान !
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी की है। यहां के निवासी नरेंद्र सिंह यादव (55) शेरवानी इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे। वह अपनी बेटी और पत्नी शशिप्रभा के साथ रह रहे थे। उनकी बेटी जूही (26) सोरोंजी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय, मिर्जापुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी।

शादी की बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई
शशिप्रभा ने बताया कि बेटी एक लड़के से प्रेम करती थी। वह इसी से शादी करने की जिद पर अड़ी पर थी। जबकि नरेंद्र इसका विरोध कर रहे थे। लेकिन नौकरी मिलने के बाद से बेटी हमारी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। वह उसी लड़के से शादी करने की जिद कर रही थी। शनिवार को भी बेटी और पिता के बीच शादी की बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
रायफल की नाल खुद पर लगाई और ट्रिगर दबा दिया
बताया कि कहासुनी के दौरान बात बढ़ती गई। इसी बीच पिता इतने आक्रोशित हुए कि कमरे में गए और रायफल निकाल लाए। इससे पहले कि मैं दोनों को अलग कर पाती उन्होंने बेटी पर रायफल तानी और फायर कर दिया। गोली बेटी के सीने को भेद गई और वह वहीं गिर गई। इसके बाद उन्होंने रायफल की नाल खुद पर लगाई और ट्रिगर दबा दिया।