Karni Sena Andolan: करणी सेना की भूख हड़ताल में पांच में से दाे एससी–एसटी वर्ग के

दाे हजार लाेग अभी भी भेल कालेज के सामने डटे।

Karni Sena Andolan: भाेपाल (अनादि टीवी प्रतिनिधि)। 21 सूत्रीय मांगाें काे लेकर अाठ जनवरी से जंबूरी मैदान से शुरू हुअा करणी सेना के प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। पहले दिन प्रभावी सभा के बाद साेमवार काे करणी सैनिकाें के राजधानी की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया था। पुलिस ने उन्हें भेल के महात्मा गांधी चौराहे पर राेक दिया था। उसके बाद पांच लाेग वहां पर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इनमें दाे लाेग एससी–एसटी वर्ग के हैं। दाेनाें संगठन के समर्थन में रतलाम से पैदल यात्रा का भाेपाल अाए हैं। वर्तमान में लगभग दाे हजार लाेग मौके पर डटे हैं। इनमें सौ महिलाएं भी शामिल हैं। उधर पहले दिन सभा में शामिल हाेकर वापस लौटे लाेगाें ने फिर राजधानी की तरफ रुख कर दिया है। इससे शाम तक प्रदर्शनकारियाें की संख्या काफी बढ़ सकती है।

करणी सेना परिवार के नेता कृष्णा बुंदेला ने बताया कि प्रदर्शन शांति पूर्वक जारी है। सेना परिवार प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर के नेतृत्व में पांच लाेग अामरण अनशन पर बैठे हैं। इनमें भावरसिंह स्लाडिया, लल्लन राजपूत, शैलेंद्रसिंह झाला के अलावा रतलाम से पद यात्रा करके अाए अनुसूचित जाति के विनाेद साेनार्थी एवं चंदर बाेढ़ाना भी शामिल हैं। साेमवार शाम काे अनशन पर बैठे मंगलसिंह की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। स्वास्थ्य में सुधार हाेने के बाद वह फिर प्रदर्शन में शामिल हाे गए हैं। करणी सेना परिवार के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेंद्रसिंह झाला ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैये से नाराज करणी सैनिक प्रदेश के सभी जिलाें में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन करेंगे। पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलाें के करणी सैनिक फिर भाेपाल की तरफ बढ़ने लगे हैं। जाे अांदाेलन काे अौर सशक्त बनाकर 21 सूत्रीय मांग काे पूरा कराने के लिए ऊर्जा प्रदान करेंगे। उधर भेल के महात्मा गांधी चौराहे पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियाें काे चाराें तरफ से नाकाबंदी करके राेक दिया है। प्रदर्शन कारियाें काे स्थानीय स्तर पर भाेजन–पानी की व्यवस्था भी मिलने लगी है। धूप निकलने के कारण ठंड से भी कुछ राहत मिलने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *