Kanpur : विकास प्राधिकरण में 137वीं बोर्ड बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई

कानपुर विकास प्राधिकरण में 137वीं बोर्ड बैठक हुई, बैठक मंडलायुक्त डॉक्टर लोकेशन की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में 12 बिंदु रखे गए साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2023, 24 के बजट पर भी मोहर लगी है बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए केडीए द्वारा फ्लैट के दामों को ना बढ़ाने के प्रस्ताव पर इनके दामों को फ्रीज करने पर सहमति जताई गई, शहर के विस्तार के लिए 112 गांव की 27 हजार 193 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई थी कमेटी ने इसका खाका तैयार कर प्रस्ताव की स्वीकृति दी इसमें तहसील सदर के 12, नरवल के 18, बिल्हौर के 40, अकबरपुर माती के 11, मैथा के 13 और उन्नाव के 28 गांवों को जोड़ा गया है. इनको जोड़ने का मुख्य आधार रिंग रोड को बनाया गया है साथ ही कमर्शियल को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो के 500 मीटर तक की दूरी पर टी ओ डी महायोजना प्रो प्रपोजल तैयार किया गया है जिस पर शासन ने दोबारा विचार कर नए प्रारूप को भेजा है.

Also Read –Bhopal : MP में दलबदल जारी, कांग्रेसी पार्षद ने छोड़ी पार्टी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *