उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ जहा महिलावों की सुरक्षा पर सख्त एक्शन ले रही है वही दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद है खबर है कानपुर से जहा मे एक गैंगरेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
ALSO READ योगी सरकार में UP के लाचार किसान की कहानी

पीड़िता ने आरोप लगाया है….कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया….पीड़िता ने प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान बताया की रोहित नामक युवक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी….जिसके बाद मैसेज के जरिये उससे बात होने लगी….इस दौरान उसने नौकरी दिलाने की बात कहकर उसको एक रेस्टोरेंट में बुलाया….जंहा पर रोहित ने नशीली कोल्ड्रिंक पीला दी….फिर गाडी में बैठाकर सुनसान जगह लेजाकर रोहित मुकेश और एक अन्य व्यक्ति ने गैंगरेप किया….उस दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया….और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे पीड़िता का आरोप है….की उसने मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी….लेकिन पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया….पीड़ित का कहना था की पुलिस अभियुक्तों को पकड़ नहीं रही है…जिससे यह लोग कभी भी मेरे साथ कोई बड़ी घटना कर सकते है