ज्योति मौर्य की बेवफाई की खबरें तो इन दिनों खूब चर्चा में है..लेकिन अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है कानपुर देहात से .जहां मैथा में रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में सविता मौर्या से हुई थी…
ALSO READ बाढ़ से डूबा भारत 39 करोड़ लोगों के ऊपर आयी शामत
शादी के बाद सविता मौर्या में पढ़ाई की लगन देख पति अर्जुन ने सविता को पढ़ाया और पत्नी सविता मौर्या को स्वास्थ्य महकमे में काम्युनिटी हेल्थ आफिसर की पोस्ट भी मिल गई…लेकिन अब ज्योति मोर्य की तरह ही इस मामले में भी हुई अफसर बनने के बाद सविता अब पति से दूरिया बना रही है…हाल हीं सविता मोर्या का आडियों सामने आया है .. जिसमें सविता मौर्या का अपने पति को गालिया और धमकिया देने का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें सविता मौर्या अपने पति अर्जुन को गालियां दे रही हैं साथ ही पति को जान से मारने की धमकियां भी दे रही हैं जिसके बाद पीड़ित पति अर्जुन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है…