कानपुर क्राइम ब्रांच ने महाराजपुर पुलिस के साथ चंदन की लकड़ी के 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है… पुलिस को तस्करों की कार से चंदन की लकड़ी बरामद हुई… तस्कर रीवा, सतना से लकड़ी लेकर कन्नौज ले जा रहे थे…
ALSO READ SANJEEV JEEVA :संजीव जीवा की असली कहानी कब और कैसे बना UP का डॉन
वो चोरी-छिपे लकड़ी को कन्नौज में छोटे दुकानदारों को बेचते थे… तस्करों के कब्जे से 1 हजार 466 क्विंटल लकड़ी बरामद की गई… जिसकी कीमत 36 लाख बताई जा रही है… पुलिस आयुक्त ने टीम को 2 हजार रूपए का पुरस्कार दिया है…