अभिनेत्री काजोल ने खुले मंच से कहा कि अनपढ़ लीडर्स भारत में रूल कर रहे हैं

हाल ही में मशहूर अभिनेत्री काजोल की सीरीज ‘द ट्रायल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिसनी पलस हौटस्टार पर रिसीज होने वाली है| इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी नजर आ रही हैं.

ALSO READ सवाल पूछने पर भड़के बृज भूषण महिला रिपोर्टर की तोड़ दी माइक

काजोल द ट्रायल का प्रमोशन कर रही थी| इसी बीच काजोल एक बड़े विवाद में फस चुकी है| दरअसल एक इनटकवियू के दौरान भारतीय नेताओं की शिक्षा को लेकर बयान देना उनहे भारी पड़ गया है| काजोल ने इंटरव्यू में कहा था कि अनपढ़ लीडर्स भारत में रूल कर रहे हैं जिनका कोई विजन नहीं है| जिसके बाद जनता भड़क गई और काजोल को ट्रोल करना शुरू कर दिया| नेटिजन्स का कहना है कि काजोल खुद स्कूल ड्रॉप आउट हैं, वो ऐसा केसे बोल रही है? कॉलेज तो दूर की बात, उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी| साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री सबसे ज्यादा अनएजुकेटेड कहलाई जाती है| एक यूसर ने यह भी कहा कि वह खुद स्कूल ड्रॉप आउट हैं और नेपो किड हैं। वह अजय देवगन की पत्नी हैं, जो पान मसाला को प्रमोट जमकर करते हैं।

जिसके बाद काजोल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मै केवल शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी, मेरा इरादा किसी भी राजनेता को नीचा दिखाना नही था, हमारे पास एसे महान नेता है जो देश को सही रहा पर से जा रहे है| ट्वीट के नीचे कमैंट करते हुए एक यूसर ने लिखा, क्या यह किसी आने वाली फिल्म के लिए फ्री का प्रमोशन पाने की रणनीति है?क्योकि ऐसा लगता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह एक ट्रेंड बनता जा रहा है। स्वतंत्र मीडिया ध्यान और प्रसारण समय के लिए फिल्म रिलीज से पहले विवाद खड़ा करें, हिंदुओं और आरडब्ल्यू विचारधारा को निशाना बनायें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *