महाकालेश्वर मंदिर के प्रबंधन ने निशुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया हैं और अन्नक्षेत्र के गेट पर बोर्ड भी लगा दिया हैं। इसके पीछे का कारण महालोक फेज –2 का कार्य चल रहा हैं

ALSO READ-मायावती के ट्ववीट से पूरे देश मचा बवाल
अन्नक्षेत्र में रोजाना 1 हज़ार से अधिक बाहर से भक्त भोजन प्रसादी ग्रहण करते थे।

मंदिर के प्रबंधन का कहना है कि नए भवन का काम पूरा होने के बाद ही अन्न क्षेत्र का संचालन पुनः प्रारंभ हो सकेगा
त्रिवेणी संग्रहालय के सामने जमीन पर निर्माणाधीन भवन का कार्य शुरू होने के बाद ही दुबारा संचालन किया जा सकेगा , बता दे की अगले माह से ही श्रावण माह शुरू हों रहा हैं, और अन्नक्षेत्र बंद होने के कारण भक्तों के लिए प्रसाद न मिलने पर समस्या हो जायेगी।