झांसी में युवक की लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी…मृतक के भाई विनोद की शिकायत पर पुलिस ने सात-आठ के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था…पुलिस ने हत्यारोपी जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया है…आरोपी ने पुलिस को बताया कि, मृतक शिवा की पत्नी माधुरी से फोन पर बात होती थी। माधुरी के कहने पर ही उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिवा को मौत के घाट उतारा।
ALSO READ-बिहार के डीजीपी पहुंचे गया, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना
पुलिस ने हत्यारोपी मृतक की पत्नी माधुरी समेत जयहिंद उर्फ रघुवर, कुलदीप चतुर्वेदी, छोटू परिहार व दीनदयाल केवट को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी व डंडे बरामद कर लिए गए हैं….