Jhabua : बैराज बना ग्रामीणों की परेशानी, बैक वाटर से डूबा इलाका

Dharampuri barrage is full for supply to seven thousand houses of the city  | शहर के सात हजार घरों में सप्लाई के लिए धरमपुरी बैराज पूरा भरा - Dainik  Bhaskar

also read रसोई गैस पर छूट का ऐलान,करोड़ो चेहरे पर आई मुस्कान रक्षाबंधन पर बहनों को मोदी की बड़ी सौगात

झाबुआ के धरमपूरी गांव में बना बैराज ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने खेतों तक पहुंचने को मजबूर है.

ट्युब पर खटिया बांधकर तैयार की गई जुगाड़ की नाव पर ग्रामीण दूसरे किनारे पर पहुंचते है. दरअसल 3 साल पहले गांव में पेयजल योजना के लिए बैराज बनकर तैयार हुआ था. जिससे आसपास का इलाका बैक वाटर के चलते डूब गया. तब से ग्रामीण पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन हालात जस के तस हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *