
also read रसोई गैस पर छूट का ऐलान,करोड़ो चेहरे पर आई मुस्कान रक्षाबंधन पर बहनों को मोदी की बड़ी सौगात
झाबुआ के धरमपूरी गांव में बना बैराज ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने खेतों तक पहुंचने को मजबूर है.
ट्युब पर खटिया बांधकर तैयार की गई जुगाड़ की नाव पर ग्रामीण दूसरे किनारे पर पहुंचते है. दरअसल 3 साल पहले गांव में पेयजल योजना के लिए बैराज बनकर तैयार हुआ था. जिससे आसपास का इलाका बैक वाटर के चलते डूब गया. तब से ग्रामीण पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन हालात जस के तस हैं.