मेरठ के मुख्य चौराहे हापुड़ अड्डा का सौंदर्यकरण मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया था। प्राधिकरण द्वारा स्पोर्ट्स सिटी के बोर्ड के साथ चौराहे पर भाला फेंकते हुए एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का आदमकद स्टैचू लगा रखा है।
ALSO READ जितिन प्रसाद ने दी बड़ी सौगात, 22 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

इसी के साथ क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स खिलाड़ियों के भी स्टैचू लगाएं हैं। हापुड़ अड्डे चौराहे पर दो सर्कल के चार थानों की सीमा आती है। जिसमें लीसाड़ी गेट, कोतवाली, सिविल लाइन और नौचंदी है। चौराहे के सामने ट्रैफिक पुलिस का बूत है। शहर का मुख्य चौराहा होने की वजह से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक एंगल से कैमरे लगाए गए हैं। कल देर रात अज्ञात आरोपियों द्वारा इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा की प्रतिमा से भला चोरी कर लिया गया।
आज घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया। उनका कहना है कि शहर के मुख्य चौराहे पर सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं है ऐसे में व्यापारिक कैसे व्यापार कर सकता है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।