भोपाल की जसविंदर कौर मिसेज इंडिया का ताज पहनकर भोपाल लौटी

भोपाल की जसविंदर कौर मिसेज इंडिया का ताज पहनकर भोपाल लौटी…उन्होने बताया कि विवाहित होने का यह अर्थ कतई नहीं कि महिला सपने देखना भी बंद कर दे में हर उस सोच को बदलना चाहती हूं…..

ALSO READ Bhopal : देशभर में मनाया जा रहा नागपंचमी पर्व, शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

जो एक विवाहिता को सिर्फ चौके चूल्हे व बच्चों की परवरिश तक सीमित देखना चाहती है….इस एक जवाब ने न्यू जेल रोड, भोपाल निवासी जसविंदर कौर को जीरो फिगर कैटेगरी में ग्लैमान मिसेज इंडिया-2023 का अवार्ड दिलाया…. यही नहीं, उन्हें बेस्ट स्माइल, बेस्ट फोटेजेनिक फेस और बेस्ट कॉस्ट्यूट अवार्ड भी मिले…. जसविंदर का इरादा फिल्मों में भाग्य आजमाने का है… वह एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से हैं…तथा पूर्व में एयर लाइस केबिन क्रू स्टाफ मेंबर रह चुकी हैं….यह जानकारी जसविंदर कौर ने दी… उन्होंने कहा किग्लेमॉन इंडिया ब्यूटी पेजेंट-2023 सीजन 8′ प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में दुबई के एक भव्य होटल बही अजमान पैलेस में किया गया… श्रीमती मान दुआ द्वारा स्थापित और निर्देशित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट की इस प्रतियोगिता में अनेक नामी हस्तियां शामिल हुईं…

प्रतियोगिता के लिए चयन की प्रक्रिया करीब छह माह पहले शुरू की गई थी… इसमें, भारत से 43 प्रतिभागी चुने गए….जसविंदर ने कहा मैंने जीरो कैटेगरी में हिस्सा लिया…. निर्णायक प्रतियोगिता में मुझसे पूछा गया…कि वह कौन सी परंपरा व सोच है…जिसे बदलना चाहेंगी…इसके जवाब में मैंने कहा कि विवाहिता होने का यह अर्थ कतई नहीं कि हम सपने देखना भी छोड़ दें… जब तक जीवन है… मैं सपने देखना नहीं छोडूंगी….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *