जावरा में पुलिस ने सेक्स रैकेट पर दबिश दी…और मौके से 3 नाबालिकों को रेस्क्यू किया है…साथ ही 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है…पूरा मामला रिंगनोद थाना क्षेत्र का है…
ALSO READ Roorkee : BSP कार्यकर्ताओं में बढ़ा विवाद, सोनिया शर्मा के निष्कासन से विवाद
जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परवलिया डेरे में दबिश दी थी…जहां से एक आरोपी भागने में कामियाब हो गया…मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों जेल भेज दिया है…फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है…