जालौन- रेप पीड़िता के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस आरोपियों पर नहीं कर रही थी कार्रवाई

जालौन में सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहां पुलिस द्वारा रेप के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न किये जाने से आहत होकर रेप पीड़िता के पिता ने सोमवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव को नीचे नहीं उतारने दिया, वहीं इस घटना की जानकारी मिली जालौन के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए।

ALSO READ- एटीएस मेरठ इकाई की कार्रवाई, 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार


यह घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अकोढ़ी बैरागढ़ ग्राम की है। यहां का रहने वाला ओम प्रकाश (35) अपनी पत्नी के साथ पंजाब में रहकर पानी पूड़ी का व्यवसाय करता था, वह अपनी नाबालिग बेटी को दादी के पास छोड़कर मार्च में गया था, इसी दौरान ग्राम धुरट के रहने वाले देवेंद्र अहिरवार और उसके साथी गोलू ने नाबालिग लड़की को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया, साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी थी

इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब पीड़िता के पिता ओम प्रकाश कुशवाहा 30 मई को पत्नी के साथ लौटकर घर आए और इसकी बेटी ने इस घटना के बारे में अवगत कराया, जिस पर पीड़िता के पिता ने एट कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, मगर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं थी, पीड़िता के पिता द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की, मगर एट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार गौतम द्वारा मामले में समझौता करने का दबाव डाला गया और उसको परेशान किया गया, जिससे आहत होकर सोमवार सुबह रेप पीड़िता के पिता ओमप्रकाश नहीं घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ओमप्रकाश द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव नहीं उतरने दिया, साथ ही पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला।


इस घटना के बारे में मृतक की पत्नी अमरवती ने बताया कि कोतवाली के प्रभारी ने 4 दिन से पति को समझौते के लिए धमका रहे थे, पुत्री के साथ हुए रेप की रिपोर्ट 5 दिन बाद दर्ज की और रिपोर्ट दर्ज करने के बाद धमकाया कि पैरवी की तो उल्टा मामले में फसा देंगे, जिससे आहत होकर फांसी लगाकर जान दी है,वही घटना के बाद जालौन के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे जो मामले की जांच कर रहे है।

REPORT BY-अनुज कौशिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *