जालौन में दरोगा के सेवानिवृत्त होने पर उनके साथ वाले पुलिस कर्मियों ने वर्दी की मर्यादा को तार तार करते हुए डीजे की धुन पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ALSO READ शादी के पहली रात में दुल्हन ने दूल्हा साथ किया ऐसा काम , सुबह दूल्हा पहुँचा पुलिस चौकी

वर्दी पहनकर डीजे पर डांस करते हुये पुलिस कर्मियों का जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, वही इस प्रकारण में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है ,कोई भी सिपाही कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे है।
बता दे कि डीजे की धुन पर वर्दी पहनकर डांस करते हुए पुलिस कर्मियों का वायरल वीडियो जिला जालौन कोतवाली परिसर का है। इस कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक शिव भूषण वर्मा 30 जून को पुलिस विभाग से रिटायर हो रहे थे , इसीलिए उनके सेवानिवृत्त होने पर उनके साथ ही पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर में ही रिटायरमेंट पार्टी रखी हुई थी। इस रिटायरमेंट पार्टी में जालौन के क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार गौतम, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समीर सिंह सहित कोतवाली में तैनात स्टाप के साथ कुछ बाहरी लोग भी पार्टी में पहुंचे हुए थे। उनके रिटायरमेंट पार्टी के दौरान क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार गौतम तथा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य स्टाफ के साथियों ने उप निरीक्षक शिव भूषण के द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं के बारे में उनके कार्य की सराहना की।

जैसे ही उनकी विदाई का कार्यक्रम का समापन हुआ, उसी दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा मंगाए गये डीजे पर वर्दी पहनकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समीर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में ही फिल्मी गानों पर जमकर डांस करने लगे, फिल्मी गानों की धुन पर कई घंटे तक पुलिस कर्मियों ने वर्दी पहनकर डांस किया, इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं इस पूरे प्रकारण में कोई भी पुलिस कर्मी बोलने से बच रहा है।