Jalaun: बारातियों से भरी बस की अज्ञात वाहन से टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

यूपी के जालौन में देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बारातियों से भरी बस की एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई, इस हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार अन्य लोग घायल हो गये, इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सभी को बाहर निकालते हुए इलाज के लिये माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां नाजुक हालत होने पर घायलों को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया।

ALSO READ-मृत बच्चे का इलाज! परिजनों ने लगाया आरोप अस्पताल में किया हंगामा 


यह हादसा माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा के पास हुआ। बताया गया कि रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो पुत्र सुनील और प्रमोद पाल उर्फ पप्पू की शादी दूतावली थाना रामपुरा के रहने वाले रामधनी की दोनों पुत्री संध्या और उपासना से तय हुई थी, देर रात करीब 2 बजे करीब बस बारात लेकर वापस आ रही थी, जब वह माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा के पास पहुंची, तभी उसकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी, कि बस एक खंती में जा पलटी और पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 40 लोगों में 15 बाराती गंभीर रूप से घायल हो, गए, जिसमें मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई, हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने बस में घायल पड़े लोगों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला और इलाज के लिए माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा मौके पर पहुंचे और वह हालात का जायजा लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन से यह हादसा हुआ है।

बाइट:- डॉक्टर ईरज राजा(एसपी जालौन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *