
also read पटवारियों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा
जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की बैठक हुई. वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने बैठक ली.
इस दौरान मधुसूदन मिस्त्री ने संगठनात्मक तैयारियों का फीडबैक लिया. बैठक में कोर्डिनेटर्स को समन्वय की जिम्मेदारी प्रदान की गई है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए व्यापक रणनीति पर भी चर्चा की गई. बैठक में पर्यवेक्षक शशिकांत सैंथिल,कोर्डिनेटर रंजीता रंजन सहित 25 लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त पर्यवेक्षक शामिल हुए.