Jagdalpur : दो समुदायों के बीच हुआ था विवाद, शव दफनाने को लेकर विवाद

बस्तर के भेजरीपदर गांव में दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था…जो अब सुलझती हुई नजर आ रही है…बताया जा रहा है कि, धर्मांतरित 58 वर्षीय महिला की मौत के बाद शव को दफनाने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी.

ALSO READ Sheopur: कूनो में मादा चीता शाशा का निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार

मामले में दोनों ही समुदायों के बीच बैठक हुआ…जिसमें प्रशासन,पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे…सभी ने विवाद का हल शांतिपूर्वक निकालने पर जोर दिया…मृतक महिला के परिजनों ने वापस मूल धर्म अपनाने पर सहमति दे.

पूरा मामला है छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक गांव में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया। मामले के दूसरे दिन भाजपा की 11 सदस्यीय जांच टीम गांव पहुंची। ग्रामीणों से मुलाकात की। इस जांच टीम में शामिल भाजपाइयों का आरोप है कि, ईसाई समुदाय के लोगों ने गांव के पुजारी समेत पुलिस जवानों की पिटाई की है।नेताओं का कहना है कि, बस्तर में लगातार धर्मांतरण हो रहा है। यही वजह है कि नारायणपुर के बाद बस्तर जिले में इस तरह की हिंसक घटना हुई है। भाजपा अब इस मामले को विधानसभा में उठाने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *