जगदलपुरः नेशनल हाइवे में पलटा डीजल से भरा टैंकर डीजल लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हादसे की वजह से घंटों जाम रहा नेशनल हाईवे जगदलपुर।
ALSO READ सर्वे में बड़ा खुलासा प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को ये नेता दे रहा हैं जबरदस्त टक्कर
बस्तर के कोड़ेनार इलाके में NH 30 पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस घटना से नेशनल हाइवे में घंटो तक जाम लगा रहा. देखते ही देखते आसपास के लोगों ने अपने पास रखे बर्तन, जर्किंग,डिब्बे सभी लेकर वाहन के पास पहुंचे, डीजल लूटने की होड़ मच गई. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन आसपास के लोगों ने और राहगीरों ने हजारों लीटर डीजल लूट लिया. कोड़ेनार के पास अंधा मोड़ होने के चलते वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद डीजल लूटने की होड़ मच गई.