जडेजा ने जीता मैच और उनकी पत्नी ने जीता लोगों का दिल

सब कुछ कापी हो सकता है परंतु चरित्र और संस्कार नही !इस बात को सार्थक किया है रविंद्र जाडेजा की पत्नी ने। .. आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान जब रविन्द्र जडेजा ने आखिरी दो बालों पर चौका और छक्का लगाकर जीत चन्नैई की झोली में डाला तो चेन्नई टीम के खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी लोग एक दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाइयाँ दे रहे थे

ALSO READ कांग्रेस पार्टी ने सुनाया फरमान ,कमलनाथ नहीं ये नेता होगा कांग्रेस का सीएम फेस

इसी बीच स्टेडियम में एक और तस्वीर वायरल हुई वो तश्वीर थी रविंद्र जडेजा की पत्नी की ….. दरसल जडेजा ने जब आखिरी दो बालों पर जब चेन्नई को मैच जिताया तो जडेजा की पत्नी ने बीच मैदान पर जाकर जडेजा को गले से लगा लिया और जीत बधाई दी लेकिन लेकिन इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया कई सरे लोगों ने जडेजा की धर्म पत्नी रिवाबा जडेजा..के पहनावे को लेकर जमकर तारीफ की हैं और लिखा है कि जडेजा परिवार ने हिंदुस्तान की आनबान और शान को कायम रखा हुवा है वहीं जडेजा की पत्नी रिवाबा की तारीफ करते हुए लोगों ने लिखा है कि भारतीय परंपरा अनुसार साड़ी पहन कर सर ढक कर अपने पति को गर्व से बाहों में भर कर खड़ी ये महिला कोई साधारण नहीं हो सकती ,ये है भारतीय परंपरा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *