जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मानवता का परिचय दिया है…उन्होंने एक मृतक मजदूर के शव को गोवा से भोपाल हवाई मार्ग से बहेरिया गांव तक पहुंचाया…तब कहीं जाकर मजदूर के शव को मुखाग्नि दी गई…
ALSO READ गिरिराज पर्वत पर मिला अर्धनग्न अवस्था में व्यक्ति का शव
बता दें कि, मृतक मजदूर गोवा की एक कंपनी में मजदूरी कर घर चलाता था…लेकिन अचानक मजदूर की मौत हो गई….परिवार का इतनी दूर जाना संभव नहीं था…जिसके बाद विधायक ने मृतक के शव को तत्काल गोवा फ्लाइट से भोपाल तक पहुंचाया….और उसके निवास स्थान पहुंचाया गया…जहां परिवार ने मृतक का दाह संस्कार किया….