जबलपुर के नर्मदा तट के जिलहरी घाट में आज उस वक्त कुतूहल मच गया…जब लोगों ने नदी में पत्थरों को तैरता हुआ देखा…दावा किया जा रहा है कि, पत्थर नर्मदा नदी में तैर कर कहीं से आए हैं….
ALSO READ सावधान आंशू ,दर्द ,तबाही और हृदयविदारक मंजर….भारतीय रेल में आपका स्वागत है
लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर निकली…दरअसल कुछ लोग अपने साथ पानी में तैरने वाले पत्थर लेकर नर्मदा घाट पहुंचे थे…और वहां उन्होंने नर्मदा नदी में पत्थरों को डाल दिया…जिससे देखने के बाद लोगों में उत्सुकता बढ़ी…और उन्होंने वीडियो बना लिए …साइंस कॉलेज के प्रोफेसर का कहना है कि, अमूमन ज्वालामुखी के लावा से जो पत्थर बनते हैं वह पानी में आसानी से तैर जाते हैं…फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.