जबलपुर के चेरीताल में एक गरीब बहन ने अपने भाई को मुखग्नि देते हुए भाई का अंतिम संस्कार किया…बहन के पास इतने भी रुपए नही थे कि, वह अपने भाई का अंतिम संस्कार कर सके…
ALSO READ राजधानी लखनऊ में दिनदिहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या
वहीं एक बेबस बहन की मदद करने के लिए गरीब नवाज कमेटी ने हाथ बढ़ाया और म्रतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर बहन के हाथों भाई को मुखग्नि दिलाई…बताया जा रहा है की किरण के रिश्तेदारों ने ऐसी परिस्थितियों में उसका साथ छोड़ दिया…इसकी सूचना गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को लगी तो वह किरण पटेल की मदद के लिए आगे आए…और विधि विधान से मृतक का अंतिम संस्कार करवाया…