जबलपुर में खाकी एक बार फिर शर्मसार हो गई…मामला शास्त्री ब्रिज रेलवे ट्रैक का है…जहां युवक की ट्रेन से टकरा कर मौत हो गई…जीआरपी ने पुलिस को जानकारी दी…लेकिन 5 घंटे मृतक का शव ट्रैक पर पड़ा रहा…
ALSO READ महाराष्ट्र का ये किसान रातों रात बन गया करोड़पति
उसके शव से गाड़ियां गुजरती रही…हादसे का क्षेत्र 3 पुलिस थानों के बीच में आता है…तीनों थानें शव को वहां से उठाने के बजाय एक दूसरे पर जिम्मा डाल कर अपना पल्ला झाड़ते रहे…फिलहाल जीआरपी के कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर शव के दोनों टुकड़ों की चौकीदारी कर रहे हैं…ताकि जानवर और पक्षी उसे नुकसान ना पहुंचाएं.