Jabalpur : किसान की करंट से मौत, खेत पर मिला शव 

also read Gwalior : जनआशीर्वाद यात्रा में जुटी बीजेपी, ग्वालियर पहुंचे नरेंद्र तोमर

Farmer died due to electric shock while filling water in field by motor -  मोटर पंप लगाकर खेत की सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत , बस्ती न्यूज

जबलपुर में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. मामला पाटन थाने के ग्राम चपोग का है. किसान का नाम प्रमोद नामदेव है. वो खेत पर काम करने का कहकर गया था.

काफी देर तक नहीं लौटने पर पिता खेत पर गए तो वो पलंग पर मृत अवस्था में मिला. 35 साल के प्रमोद नामदेव की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर मायके गई थी. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *