Twitter की टक्कर में इंस्टाग्राम ऐप Thread हुआ लांच

आज कल बच्चा-बच्चा सोशल मीडिया के बारे में जानता है और इस्तेमाल भी करता है इंस्टाग्राम, ट्विटर और स्नैपचैट के बारे में तो हम सभी ने सुना है, लोकिन अब मेटा प्लेटफॉर्म्स ने बुधवार को अपने नए प्लेटफॉर्म थ्रेडस को लॉन्च किया है ये प्लेटफॉर्म सीधे तौर पर ट्विटर से मुकाबला करेगा |

इस एप को इस्तिमाल करने का तरीका ट्विटर जैसा ही है, इस एप पर लोग 500 कैरेक्टर के पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं साथ ही लिंक, फोटो और 5 मिनट तक लंबे वीडियो को शेयर कर सकते है और अब तक इस प्लेटफॉर्म को 44 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने जॉइन भी कर लिया है |

यह एप इंस्ट्राग्राम से जुड़ा हुआ है माना जा रहा है कि एलन मस्क के हाथों ट्विटर की कमान आने के बाद से हुए बदलाव के चलते थ्रेडस को फायदा मिल सकता है मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कहा कि US समेत 100 दूसरे देशों में ऐप की लॉन्चिंग के पहले 7 घंटे में ही 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने ऐप को जॉइन कर लिया था |

आपको बता दें कि थ्रेड्स को एक स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया है लेकिन, यूजर्स अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स के साथ भी लॉग इन कर सकते हैं | ऐसे में इंस्टाग्राम के मौजूदा यूजर्स के लिए इस ऐप से जुड़ना काफी आसान है| इस एप को ट्विटर किलर कहा जा रहा है |

Also read – Fatehpur : खदेरी नदी के पुल पर लटका DCM, ट्रक चालक ने कूदकर बचाई जान

एसा क्यो है हम आपको बताते है ट्विटर की तुलना में थ्रेड्स को इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है| इंस्टाग्राम यूजर्स आसानी से एक क्लिक के ज़रिए थ्रेड्स अकाउंट बना सकते हैं, जबकि ट्विटर पर आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि अपडेट करना होता है| ट्विटर पर कई सारे फीचर के लिए यूजर्स को पैसे देने होते हैं, जबकि थ्रेड्स ऐप फिलहाल पूरी तरह से फ्री है| इंस्टाग्राम पर आपके जितने फॉलोअर्स होते हैं वो सारे फॉलोअर्स थ्रेड्स पर भी होते हैं, जबकि ट्विटर पर आपको नए सिरे से फॉलोइंग बेस बनाना होता है| थ्रेड्स अभी पूरी तरह से ऐड फ्री है, जबकि ट्विटर इस वक्त ऐड फ्री नहीं है | ऐसे में अभी यूजर्स के लिए थ्रेड्स अपनी बात कहने का सही माध्यम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *