
आखिरकार मेट्रो कोच का इंतजार खत्म हुआ. मेट्रो के तीन कोच इंदौर पहुंचे. 7 दिन पहले ये कोच गुजरात के सांवली से निकले थे. करीब 800 किलोमीटर की दूरी तय कर कोच इंदौर पहुंचे. इन्हें क्रेन की मदद से ट्रॉले से उतारा गया. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार सितंबर के पहले पखवाड़े में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर नजर आएगी. जिसका ट्रायल और लोकार्पण होगा. 14 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन हो सकता है.
गांधी नगर से टीसीएस चौराहे तक 5.9 किलोमीटर ट्रैक पर मेट्रो का ट्रायल रन होगा. इस हिस्से में 5 स्टेशन आएंगे. हर स्टेशन पर 8-8 एस्केलेटर लगना हैं, लेकिन अभी सिर्फ 2 स्टेशनों पर 3 एस्केलेटर लगे हैं. एक स्टेशन पर एस्केलेटर का काम चल रहा है. गांधी नगर में बने डिपो में यार्ड का काम भी अभी अधूरा है. इसी जगह मेट्रो के कोच रखकर मेट्रो ट्रेन को रैंप तक लाने की प्रक्रिया होगी.