इंदौर में गुरुवार रात पलासिया थाने में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.कार्यकर्ता नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
ALSO READ-आईपीएस अनिरुद्ध सिंह वायरल वीडियो मामले में दोषी करार, स्कूल संचालक से मांगे थे 20 लाख
पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जिसके बाद कार्यकर्ता छप्पन दुकान की ओर भाग गए.यहां उन्होंने दुकानों पर पथराव कर दिया.कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी.इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.वे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गए.इसके चलते डेढ़ घंटे तक पलासिया जाम रहा.