सावन के अंतिम सोमवार को इंदौर के शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी …इंदौर के महादेव तोतला नगर मंदिर में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की…
इस दौरान हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारों से शिवालय गूंज उठे…मंदिर के पुजारी कृष्णकांत शुक्ला ने बताया कि, मंदिर में पूरे आठ सोमवार को विशेष पूजा अर्चना हुई…कांवड यात्रियों ने भी मंदिर में जलाभिषेक किया…