बीजेपी नेता गोविंद मालू ने इंदौर की रेल संबंधी समस्याओं को लेकर रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अनिल लाहोटी को ज्ञापन सौंपा… बीजेपी नेता मालू ने कहा कि इंदौर से पूरे देश में आवागमन होता है और यहीं ट्रेन की कमी है…
ALSO READ-यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी
उन्होंने बताया कि टिही टनल का काम रुका हुआ है… 220 नई ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई, लेकिन इंदौर को केवल एक ट्रेन मिली…ज्ञापन में गोविंद मालू ने ट्रेन के फेरे बढ़ाने और इंदौर से भोपाल के बीच अतिरिक्त इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की…