ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगी INDIA टीम – अनुप्रिया पटेल

जनपद बहराइच के एकदिवसीय दौरे पर पहुंची केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री एवं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने घोसी में हो रहे उपचुनाव को लेकर विपक्ष यानी INDIA गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला हैं।

ALSO READ योगी आदित्यनाथ की सौगात, 240 चयनित अभ्यर्थियों को दी नियुक्ति

इंडिया गठबंधन पर तीखा वार करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है। यह गठबंधन जल्द ही ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा। उपचुनाव में NDA के सामने INDIA का प्रत्यासी टिकने वाला नही है।स्टालिन के बेटे उदय निधि के द्वारा सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान में ले लिया है और निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।
वन नेशन वन इलेक्शन पर अनुप्रिया पटेल ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह 1999 से इसकी मांग की जा रही थी। 7 सितंबर से कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू किए जाने पर तंज कसते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भले ही कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही हो पर उन्हें अब जन समर्थन मिलने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *