सूर्य पर पहुंचने वाला पहला देश बनेगा भारत ,2 सितम्बर को लांच होगा आदित्य-L1

also read बिजली बिल को लेकर उत्तरप्रदेश वासियो को लोकसभा चुनाव बाद लगेगा बड़ा झटका

India's Suryayaan: 2 को लॉन्च होगी भारत की पहली 'स्पेस ऑब्जरवेटरी', ISRO ने  बताया कब उड़ेगा आदित्य-L1 - ISRO launch aditya L1 first space based  observatory to study the sun on september

इसरो ने कर ली एक और नई तैयारी ,चाँद पर फतह हासिल करने के बाद अब है सूरज की बारी जी,हां इसरो के डायरेक्टर एस.सोमनाथ ने बताया की आदित्य एल one को सूर्य पर भेजने की तैयारी पूरी हो गयी है। आपको बता दे की आदित्य एल one 2 सितम्बर को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा से लांच किया जायेगा। आदित्य एलone में सात कैमरा और कई सेंसर भी लगे हुए है। इस मिशन का नाम आदित्य इस लिए रखा गया है क्युकी आदित्य का मतलब सूर्य होता है और एल one का मतलब लैंगरेज बिंदु एक होता है,जहा पर सेटेलाइट बिलकुल स्टेसनरी रहेगा। इस मिशन को पूरा करने में 120 दिन का समय लगेगा। आपको बता दे की अभी हाल ही में 23 सितम्बर को चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बना है ,और चन्द्रमा पर पहुंचने वाला चौथा देश बन गया है।

ISRO works on several future missions like Aditya L1: Chairman Somnath – My  Blog

आपको बता दे की आदित्य एल one सूर्य का अध्यन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। अगर यह मिशन सफल हो जाता है तो भारत का नाम स्पेस सेक्टर में काफी तेजी से आगे बढ़ेगा। आदित्य एल1 सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष-आधारित भारतीय मिशन होगा। अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के लैग्रेंज बिंदु एल1 के चारों ओर एक प्रभामंडल कक्षा में रखा जाएगा, जो पृथ्वी से लगभग 1.5 मिलियन किमी दूर है। L1 बिंदु के चारों ओर प्रभामंडल कक्षा में रखे गए उपग्रह को बिना किसी ग्रहण के सूर्य को लगातार देखने का प्रमुख लाभ होता है। इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा। इससे पहले, 14 जुलाई को इसरो ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला आदित्य-एल1 प्रक्षेपण के लिए तैयार हो रहा है।

report by- ayush singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *