मसूरी में देर रात से हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई व जन जीवन बुरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश से मसूरी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया जिसका मसूरी में आ रखे पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैैं। मसूरी माल रोड पर कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।
ALSO READ-मध्य प्रदेश में तेज़ हुआ पोस्टरवार, कमलनाथ बने दबंग

बता दे कि माल रोड पर हाल में ही पुनर्निर्माण का काम किया गया है लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गए कार्यो को लेकर लोगों ने सवाल उठाये है उन्होने कहा कि मालरोड में पहले भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई थी जिसको लेकर विभाग द्वारा कई जगहों पर पानी की निकासी की गई थी परन्तु ुिर भी मालरोड पर कई जगहों पर बारिष होने पर जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है जिससे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत पेश आ रही है। मसूरी कैंपटी मार्ग पर कई जगह मलबा आने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है राश्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा सड़क पर आये मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। दूसरी ओर मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार पर बने भूस्खलन जोन को लेकर खतरा देखा जा रहा है लोगों का कहना है कि अगर लगातार बारिश होती रही तो मसूरी देहरादून गलोगी धार के पास भूस्खलन होने की पूरी संभावना है ऐसे में प्रशासन को भूसख्सलन क्षेत्र पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिनों तक कई जिलों पर तेज बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं मसूरी में भी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने भूस्खलन वाले क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं आपदा से निपटने के लिए आपदा कंट्रोल के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है जिससे कि अगर किसी प्रकार की आपदा आती है तो तत्काल कार्यवाही करते हुए बचाव राहत कार्य शुरू की जा सके।
