आज हुई बरसात में मिट्टी की ढाय गिरने से दबे चार बच्चे दो बच्चों की मौत एक घायल

एटा जनपद के थाना शकरौली क्षेत्र के ग्राम बाकल पुर मैं आज दोपहर जनपद में हो रही रिमझिम बारिश के चलते आम के बाग मैं खेलने गए चार बच्चे मिट्टी की ढाय में दब गए जिनमें से दो कि मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ALSO READ छात्रा के प्यार में पागल शिक्षक , दबंगों के साथ छात्रा के घर पर बोला धावा ,चली गोली दो घायल

उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया

क्षेत्राधिकारी जलेसर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आज दोपहर ग्राम बाकलपुर निवासी 10 वर्षीय रूद्र प्रताप पुत्र दिनेश पाल सिंह तथा 11 वर्षीय लालाराम उर्फ कालू पुत्र विनोद पाल सिंह की बरसात से बचने के लिए मिट्टी की ढाय में छुपकर बैठने पर अचानक मिट्टी की ढाय गिरने से मिट्टी में दबकर दबकर मौत हो गई। वही उनका 11 वर्षीय साथी विकास उर्फ छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना आज समय लगभग 11 बजे घटी जिसमें 4 दोस्त गांव के पास ही स्थित आम के बाग की तरफ खेलने गए थे तभी पानी बरसने लगा तो वह पानी से बचने के लिए मिट्टी की ढाय के अंदर बैठ गए तभी बरसात तेज होने लगी और मिट्टी गिर गई जिसमें रुद्र प्रताप तथा लालाराम की मौत हो गई तथा विकास को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में बाहर निकाल लिया।

उक्त घटना की सूचना गांव में इनके एक साथी द्वारा दी गई जिस पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को मिट्टी में से निकाला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सहित हम भी मौके पर पहुंच गए और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। उक्त घटना से गांव में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित हो गई।

लोकेशन:-एटा
रिपोर्ट:-साहिल मोहसिन
मो:-8791624545

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *