हलाला के नाम पर पति ने पत्नी का बहनोइयों से कराया रेप

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में तीन तलाक के बाद हलाला का मामला सामने आया है,जहाँ हलाला के नाम पति ने अपनी पत्नी को अपने दो बहनोइयों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दिया,

ALSO READ Dehradun : चाइल्ड पोर्नोग्राफी की 113 FIR, साल भर में 49 FIR हुई दर्ज

पति शाहिद ने अपने बहनोई की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अपनी पत्नी को दो बार तलाक दे दिया अब तीसरी बार तीसरे बहनोई की ख्वाहिश पूरी करने के लिए तलाक देने पर शाहिद की मां भी हलाला का दबाव बनाने लगी जिससे तंग आकर पीड़ित महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका निकाह 12 साल पहले निघासन के रहने वाले मोहम्मद शाहिद अली से हुआ था। शाहिद आए दिन दहेज के नाम पर अपनी पत्नी को मारता पीटता था उसको तरह-तरह की यातनाएं देता था। जब मन भर गया तब शाहिद ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया उसके बाद अपने बहनोई इलियास को बुलाकर हलाला के नाम पर उसका बलात्कार करवाया। हलाला के बाद शाहिद ने दूसरी बार फिर से निकाह कर लिया फिर उसको यातनाएं दी मारा-पीटा और उसको तलाक दे दिया।

जब पीड़िता ने शाहिद के साथ रहने की जिद की तब शाहिद ने फिर हलाला कराने की शर्त रख दी और फिर जबरन अपने दूसरे बहनोई उमर से हलाला करवा कर निकाह कर लिया। यह सिलसिला अभी रुका नहीं था निकाह के कुछ दिन बाद फिर शाहिद ने अपनी पत्नी को तलाक दिया और उस पर तीसरी बार हलाला का दबाव बनाया। इस्लाम के कानून का हवाला देते हुए शाहीद की मां ने भी पीड़िता पर दबाव बनाया उसके बाद पीड़िता एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची है।एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया की हम को प्रार्थना पत्र मिला है मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *