माँ की याद में बेटे ने बना डाला ताजमहल , जी हां बिलकुल सही सुना आपने तमिलनाडु के तिरुवरुर के अमरुद्दीन शेख दाऊद नाम के सख्स ने अपनी माँ के याद में ताजमहल बना डाला।
ALSO READ Jabalpur : BJP की राष्ट्रीय मंत्री पंकजा मुंडे पहुंची संस्कारधानी

मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में प्रेम के प्रतीक के तौर पर ताजमहल बनवाया था। अब एक बेटे ने अपनी मां की याद में करोड़ों रुपये खर्च कर ताजमहल की प्रतिकृति बनवाई है। साल 2020 में अमरुद्दीन ने अपनी माँ जेलानी को बीमारी के कारण खो दिया था ,वो इस सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे थे , क्युकी उनकी माँ ही उनकी दुनिया थी।

अमरुदीन ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि मैं अपनी कृतज्ञता और प्रेम की अभिव्यक्ति के रूप में उनके लिए एक स्मारक बनाना चाहता हूं। मेरे परिवार ने इसे आसानी से स्वीकार कर लिया। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने भी सोचा कि मैं हर बच्चे को बता दूं कि उनके माता-पिता अनमोल हैं, आजकल माता-पिता और बच्चे अलग रहते हैं।

कुछ बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख भी नहीं करते हैं। यह सही नहीं है।’ अमरुदीन ने फैसला किया कि वह अपनी मां के लिए एक स्मारक बनाएंगे। इसके बाद उन्होंने ‘ड्रीम बिल्डर्स’ से संपर्क किया जिसने उन्हें प्रसिद्ध ताजमहल की प्रतिकृति बनवाने का सुझाव दिया। हालांकि उन्होंने शुरू में इस सुझाव को स्वीकार नहीं किया, लेकिन बाद में वे इसके लिए सहमत हो गए क्योंकि उनका मानना था कि उनकी मां भी उनके लिए एक “आश्चर्य” थीं। ताजमहल जैसी इमारत का काम 3 जून, 2021 को शुरू हुआ। इसे बनाने में करीब साढ़े पांच करोड़ रूपये खर्च किये गए है।