सुहागरात में दूल्हा,दुल्हन ने किया कुछ ऐसा हो गयी सुबह दोनों की मौत , दिल दहला देने वाली घटना

बहराइच जिले में कैसरगंज थाना क्षेत्र के टेपराहन पुरवा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे देखने और सुनने के बाद आपके रूह काँप उठेंगे। कैसरगंज क्षेत्र के गोडहिया नम्बर 4 गाँव मे शादी की खुशियां इस कदर मातम में बदलीं की चारो तरफ कोहराम मच गया।

ALSO READ दलित युवती से शादी का झांसा देकर युवक करता रहा यौन शोषण

बताया जा रहा है कि कैसरगंज इलाके के गोडहिया नम्बर 4 गाँव मे सुंदर यादव के घर खुशी का माहौल था उनका बेटा प्रताप शादी के बाद दुल्हन पुष्पा को विदा कराकर घर लाया था। मेहमानों को विदा करने के बाद दूल्हा,दुल्हन सुहागरात मनाने के लिए कमरे में तो गए पर सुबह दोनों एक साथ मृत पाए गए.शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था।सुहागरात के दौरान हुई दोनों की मौत से एक तरफ जहां गाँव मे कोहराम मच गया वहीं दूसरी तरफ इस खबर ने पुलिस महकमे को भी झकझोर दिया।

सुहागरात की रात दूल्हा दुल्हन की मौत की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि हालात देखकर मामला प्वाइजनिंग का लगता है पर पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *