जनपद मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में सड़क निर्माण को लेकर कई दिन से चल रहे विवाद में ग्राम प्रधान ने अपने साथियों सहित रात्रि में पहुँच कर मकान को तोड़ दिया पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
ALSO READ Raipur : गैंगस्टर विनोद बिहारी के घर ED की दबिश, आपराधिक पृष्ठभूमि से रहा है नाता
जैतपुर निवासी रीना देवी पत्नी संजय कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए प्रधान पर आरोप लगाया है कि रविवार की रात्रि में लगभग 2:00 बजे ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार लगभग आधा दर्जन अपने अन्य साथियों के साथ आए और मेरे दरवाजे पर बना शौचालय एवं मकान को तोड़ दिया मेरे परिवारी जनों द्वारा विरोध करने पर उक्त लोग मेरे घर में घुस कर मेरे व मेरे परिवारी जनों के साथ मारपीट करने लगे हम लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग आ गए जिनके द्वारा मुझे बचाया गया

आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये पीड़ित ने कहा है कि मुझे न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह थानाध्यक्ष सुखबीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी