गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरु , शिष्य की मर्यादा तार तार

गोरखपुर इनवर्सिटी में हो रही कई समस्याओं को लेकर ABVP यानिकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता कई दिनों से धरना दे रहे थे। उसके वावजूद इनवर्सिटी के कुलपति इस मामले को नजर अंदाज कर रहे थे ।

ALSO READ Bhopal : हेड कांस्टेबल की बेटी की हत्या,

फिर शुक्रवार को आखिरकार धरने पर बैठे ABVP के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। फिर क्या था विश्वविद्यालय में गुरु , शिष्य की मर्यादा तार तार हो गई। हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव को बुरी तरह पीटा। इसके अलावा बीच बचाव करने आए कुछ प्रोफेसरों और कुछ पुलिस वालों को भी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीट दिया …… ABVP के उपद्रव की सूचना मिलते ही संगठन के कार्यकर्ता पूरे विश्वविद्यालय कैंपस में अराजकता मचाने लगे। कार्यकर्ताओं ने कुलपति कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ की, दरवाजा उखाडकर फेंक दिया। सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से भी मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है। ……

घटना को लेकर विश्वविद्यालय में अभी भी अफरातफरी का माहौल है।ये माना जा रहा है विश्वविद्यालय में फैली आरजकता को लेकर ABVP के सदस्य 26 जून को भी प्रदर्शन किये थे …… उस दिन तीन गेट के ताले भी तोड़ दिए गए थे। ….. उसके बाद कुलपति ने एक-एक कर छात्रों की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन सभी का समाधान कर दिया जाएगा। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकलने पर ये सदस्य शुक्रवार को फिर से इक्क्ठा हुए और जबदस्त तरीके से विश्वविधलय में मार पीट हुई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *