कांग्रेस में सिर्फ़ अंग्रेजों के नहीं मुग़लों के भी जीन्स

कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी क़ानून हटाने और हेडगेवार सावरकर के पाठ्यक्रम हटाने को लेकर BJP भड़क गयी है ,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पूरे मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में सिर्फ़ अंग्रेजों के नहीं मुग़लों के भी जीन्स है

ALSO READ हमीरपुर-दूल्हा बारात तैयार, दुल्हन प्रेमी संग पार्लर से फरार

,दिग्विजय सिंह जैसे लोग जिहादियों का समर्थन करते हैं ये उनकी जिहादी मानसिकता है..कांग्रेस लगातार अपने ओछी राजनीति को प्रदर्शित करती रहती है। ये कभी देश की सेना पर सवाल उठाते है तो कभी हिन्दुवों की भावनावों से खेलते रहते हैं। वीडी शर्मा ने आगे कहा कि पहले मुझे लगता था कि कांग्रेस में केवल अंग्रेजों के जीन्स है…अब तो ये दिग्विजय सिंह ने जिस प्रकार से जिहादियों की कल जो प्रशंसा की और जो वर्णन किया…उससे पूरा देश जानता है कि जिहादी कौन है इस बात को लेकर काफ़ी गंभीर मंथन करने की ज़रूरत है..

वीर सावरकर हेडगेवार ने देश में सबसे बड़ा सामाजिक संगठन को बनाया है..जो समाज की सेवा के लिए आगे आया ,ऐसे संगठन का उन्होंने निर्माण किया…लेकिन ये तो जिहादी मानसिकता ,मुगलों और अकबर के बारे में ही पढ़ना चाहते हैं..वीर सावरकर को ये इस लिए नहीं पढ़ाना चाहते क्योंकि देश का बच्चा बच्चा इनकी सच्चाई के बारे में जान जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *