गया में नकली दवा सहित कई बड़े ब्रांड के नकली products बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है. मुफस्सिल थाना पुलिस और ब्रांड production टीम की संयुक्त छापामारी मे नकली products बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है
ALSO READ Jabalpur : सोशल मीडिया पोस्ट कर घिरे दिग्विजय, इंदौर, राजगढ़ के बाद जबलपुर में मामला दर्ज

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र जनकपुर शिव मंदिर के समीप एक मकान में ब्रांड प्रोडक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा रेड मारा गया। इस मकान में दीपक यादव के द्वारा भारी मात्रा में itc, सहित हिमालया की कई नकली दवाई , सहित कई बड़े ब्रांड के नकली प्रोडक्ट मार्केट में इनके द्वारा सप्लाई किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान भारी संख्या में नकलीliv 52, pan 40 दवाई सहित नकली harpic, engage pocket perfume, सहीत कई brands के नकली प्रोडक्ट भारी मात्रा में बरामद किया गया है।